Stock markets: ग्लोबल बाजारों के संकेत आज अच्छे नजर आ रहे हैं। SGX निफ्टी 18150 के ऊपर दिख रहा है। डाओ फ्यूचर्स में भी मजबूती देखने को मिल रही है। फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले कल अमेरिकी बाजारों में हल्की गिरावट रही थी। वहीं, कल यानी 31 अक्टूबर को हफ्ते की जोरदार ओपनिंग देखने को मिली थी। बाजार में आई चौतरफा खरीदारी के दम पर कल सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 787 अंकों की तेजी लेकर 60000 के मनोवैज्ञानिक लेवल के पार 60747 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 225 अंको की बढ़त के साथ 18012 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल भी बनाया था।