जुलाई में ट्रेडिंग एक्टिविटी में गिरावट आई है। पिछले महीने कैश मार्केट में एवरेज डेली टर्नओवर में बीते 21 महीने में सबसे तेज गिरावट देखने को मिली। डेरिवेटिव्स सेगमेंट में बीते 7 महीनों की सबसे तेज गिरावट आई। बीएसई और एनएसई के डेटा के मुताबिक, कैश मार्केट में कंबाइंड एवरेज डेली टर्नओवर जुलाई में गिरकर 1.02 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। यह जून के 1.22 लाख करोड़ रुपये के एवरेज डेली टर्नओवर के मुकाबले 16 फीसदी कम है। यह अक्टूबर 2023 के बाद से एवरेज डेली टर्नओवर में सबसे तेज गिरावट है।