Get App

Stock Markets: मार्केट की इस तेजी का आधार कमजोर है, जानिए इसकी वजह

मार्केट्स में शॉर्ट टर्म में तेजी की कुछ वजहें दिख रही हैं। 15 अगस्त को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लीदिमीर पुतिन के बीच मुलाकात होने वाली है। इस दौरान यूक्रेन युद्ध खत्म करने की संभावनाओं पर चर्चा होगी। यह बड़ा मसला है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 10:52 AM
Stock Markets: मार्केट की इस तेजी का आधार कमजोर है, जानिए इसकी वजह
12 अगस्त को मार्केट में लगातार दूसरे दिन तेजी दिखी।

बीता हफ्ता मार्केट में लगातार गिरावट का छठा हफ्ता था। पिछले दो दशकों में ऐसा सिर्फ दो बार हुआ है। ऐसे में मार्केट के नए लो बनाने की आशंका बढ़ गई है। ट्रेडर्स मार्केट से बाहर ट्रेंड के लिए इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, बाजार चौंकाने के लिए जाना जाता है। अचानक तेजी की शुरुआत हो सकती है। ऐसे में रिटेल ट्रेडर्स गलत साबित हो सकते हैं।

मार्केट्स में शॉर्ट टर्म में तेजी की कुछ वजहें दिख रही हैं। 15 अगस्त को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लीदिमीर पुतिन के बीच मुलाकात होने वाली है। इस दौरान यूक्रेन युद्ध खत्म करने की संभावनाओं पर चर्चा होगी। यह बड़ा मसला है। रिटेल इनवेस्टर्स इस खबर से खुश नजर आए , जिससे 11 अगस्त को मार्केट में तेजी आई।

दूसरा मसला अमेरिकी पेंशन फंड रेगुलेशन से जुड़ा है। ट्रंप ने उस आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है, जिससे अमेरिका के रिटायरमेंट सेविंग प्लान में जमा करीब 12 लाख करोड़ डॉलर का निवेश रिस्क वाले एसेट्स में होगा। इनमें स्टॉक्स और क्रिप्टोकरेंसी भी शामिल होंगी। इनवेस्टर्स अनुमान लगा रहे हैं कि इससे काफी पैसा अमेरिकी कंपनियों के शेयरों में निवेश होगा। ऐसे में शॉर्ट टर्म में स्टॉक मार्केट्स में तेजी दिख सकती है।

बड़ा सवाल यह है-क्या यह तेजी टिक पाएगी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें