Get App

Stock picks: मार्च में बेस बनाने के बाद बाजार अप्रैल में पकड़ेगा तेजी, 6 महीनों की बीमारी 6 घंटों में नहीं होगी ठीक

Market trend: निफ्टी के लिए नीचे में 21800-22000 के लेवल बहुत अहम है। इस रेंज में मल्टिपल सपोर्ट है। अगर निफ्टी यहां आता है तो खरीदारी करें। वहीं, इन महीने के लिए निफ्टी में 22800 पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। RSI 25 के नीचे जाने पर निफ्टी ने अधिकतम एक महीने में बेस बनाया है। 21800 का स्तर छूने के बाद मार्च 2025 में बेस बन सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 12:56 PM
Stock picks: मार्च में बेस बनाने के बाद बाजार अप्रैल में पकड़ेगा तेजी, 6 महीनों की बीमारी 6 घंटों में नहीं होगी ठीक
Smallcap Stocks : ज्योति स्ट्रक्चर पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि अब इस शेयर में तेजी लौट सकती है। स्टॉक में कई अच्छे फंडामेंटल डेवलपमेंट हुए है

Market technical : मार्केट के टेक्निकल सेटअप पर बात करते हुए JM Financial के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि पिछले 10 सालों में सिर्फ 5 बार निफ्टी का डेली RSI 25 के नीचे फिसला है। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में निफ्टी का आरएसआई करीब 22-23 के आसपास था। यहां से निफ्टी में 500 अंकों का उछाल देखने को मिला। ये बात ध्यान में रखिए की बाजार की ये बीमारी 6 महीनों की है तो 6 घंटों में तो नहीं ठीक होगी। ओवरऑल व्यू यह है कि मार्च का महीना शायद मार्केट बेस बिल्डिंग में बिता सकता है।

निफ्टी के लिए नीचे में 21800-22000 के लेवल बहुत अहम है। इस रेंज में मल्टिपल सपोर्ट है। अगर निफ्टी यहां आता है तो खरीदारी करें। वहीं, इन महीने के लिए निफ्टी में 22800 पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। RSI 25 के नीचे जाने पर निफ्टी ने अधिकतम एक महीने में बेस बनाया है। 21800 का स्तर छूने के बाद मार्च 2025 में बेस बन सकता है। 21800 पर 500 DEMA/200 WMA जैसा अहम सपोर्ट है।

राहुल ने आगे कहा कि अप्रैल 2025 में स्ट्रक्चरल रिकवरी दिख सकती है। लो बेस इफेक्ट की वजह से अर्निंग सीजन में तेजी आ सकती है। निफ्टी जूनियर Bees शिखर से 25 फीसदी नीचे है। 6 से 12 महीने के निवेश नजरिए से निफ्टी जूनियर Bees में खरीदारी की राय है।

राहुल शर्मा की टॉप पिक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें