भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 300 प्वाइंट गिरकर 24000 के नीचे आया है । बैंक निफ्टी में 650 प्वाइंट से ज्यादा का दबाव दिखा रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में 2% से ज्यादा की तगड़ी बिकवाली नजर आ रही है। INDIA VIX 5% से ज्यादा चढ़ा है। SBI लाइफ के अच्छे नतीजों से इंश्योरेंस शेयरों में जोश नजर आ रहा है। , SBI लाइफ 5 परसेंट चढ़कर निफ्टी और वायदा का TOPPER बना। ऊधर HDFC लाइफ, GIC RE, में भी 3-3 परसेंट की मजबूती देखने को मिल रही है। अच्छे नतीजों के बावजूद एक्सिस बैंक में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
