Stock market : HDFC बैंक, रिलायंस और L&T के दम पर बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 500 प्वाइंट चढ़कर 23350 के आसपास कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी भी 1300 प्वाइंट का उछलकर 4 महीने की ऊंचाई पर दिख रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी 2 फीसदी से ज्यादा भागे हैं। उधर संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडेक्स INDIA VIX 19 फीसदी टूटा है। ये तेजड़ियों के लिए एक अच्छा संकेत है।
