Stock Picks - आज के बिग मार्केट वॉयस सेगमेंट में सीएनबीसी -आवाज़ के साथ रहे व्हाइट ओक कैपिटल मैनेजमेंट (White Oak Capital Management) के CEO आशीष सोमैया जो MF इंडस्ट्री का जानामाना चेहरा हैं। आशीष सोमैया व्हाइट ओक एएमसी के CEO हैं। इनको 20 साल से ज्यादा का लंबा अनुभव है। मोतीलाल ओसवाल AMC के रिटेल बिजनेस हेड रह चुके हैं। आशीष ICICI PRU AMC के साथ भी काम कर चुके हैं।