Get App

Stock Radar: आज एक्सपायर होगी आखिरी वीकली बैंक निफ्टी, इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा

Stocks Radar: एनएसई के दिशा-निर्देशों के मुताबिक 20 नवंबर से सिर्फ निफ्टी की ही वीकली एक्सपायरी रहेगी। इसी कड़ी में आज बैंक निफ्टी की आखिरी वीकली एक्सपायरी है और अब इसके बाद से इसकी मंथली एक्सपायरी ही होगी। ऐसे में आज मार्केट में काफी वोलैटिलिटी दिख सकती है जिसका असर ओवरऑल मार्केट पर दिख सकता है। इन शेयरों से इंट्रा-डे में तगड़ा पैसा बना सकते हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 9:01 AM
Stock Radar: आज एक्सपायर होगी आखिरी वीकली बैंक निफ्टी, इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा
आयशर मोटर्स, एल्केम लेबोरेट्रीज, अपोलो टायर्स, वोडाफोन आइडिया, दीपक नाइट्राइट, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक और जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेस समेत कुछ कंपनियां आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

Stock Radar: आज आखिरी वीकली बैंक निफ्टी की एक्सपायरी के दिन मार्केट में गिफ्ट निफ्टी से रेड सिग्नल मिल रहे हैं यानी कि घरेलू स्टॉक मार्केट की गिरावट के साथ शुरुआत हो सकती है। एक कारोबारी दिन पहले यानी मंगलवार 12 नवंबर को यानी आखिरी वीकली फिननिफ्टी एक्सपायरी के दिन घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडिसेज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 1-1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे। मंगलवार को सेंसेक्स 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 78,675.18 और निफ्टी 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 23,883.45 पर बंद हुआ। अभी रिकॉर्ड हाई से ये 9 फीसदी से अधिक नीचे हैं।

पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे मंगलवार को ही आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

आज ये कंपनियां जारी करेंगी सितंबर तिमाही के नतीजे

आयशर मोटर्स, एल्केम लेबोरेट्रीज, अपोलो टायर्स, वोडाफोन आइडिया, एस्ट्राजेनेका फार्मा, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, दिलीप बिल्डकॉन, डिशमैन कार्बोजन एमकिस, दीपक नाइट्राइट, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स, गोदरेज इंडस्ट्रीज, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, एचईजी, कल्याण ज्वेलर्स इंडिया, केएसबी, एनबीसीसी इंडिया, पीआई इंडस्ट्रीज, राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक, शिल्पा मेडिकेयर, सिगाची इंडस्ट्रीज, एसकेएफ इंडिया, सन टीवी नेटवर्क, थर्मैक्स, टोलिंस टायर्स, टोरेंट पावर, यूनिकेम लेबोरेट्रीज, वर्रोक इंजीनियरिंग, वॉकहार्ट, और जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेस आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें