Stock Radar: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस, कौन बनेगा अगला राष्ट्रपति, यह कुछ समय में स्पष्ट हो जाएगा। हालांकि मंगलवार को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के चलते घरेलू मार्केट में काफी उठा-पटक दिखी और दिन के दूसरे हाफ में मार्केट ने शानदार वापसी की। इंट्रा-डे के निचले स्तर से घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडिसेज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में डेढ़ फीसदी से अधिक की तेजी आई और रेड जोन से रिकवर करते हुए ग्रीन जोन में बंद हुए।
