Get App

Stock Radar: ट्रंप या हैरिस! अमेरिका के चुनावी नतीजे पर इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा

Stock Radar: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के चलते एक कारोबारी दिन पहले मंगलवार को घरेलू मार्केट में काफी उठा-पटक दिखी और दिन के दूसरे हाफ में मार्केट ने शानदार वापसी की। आज भी तेजी के संकेत मिल रहे हैं। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे मंगलवार को ही आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 06, 2024 पर 8:01 AM
Stock Radar: ट्रंप या हैरिस! अमेरिका के चुनावी नतीजे पर इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा
हिंदुस्तान यूनिलीवर, सिएंट, ADF फूड्स, अजांता फार्मा, अल्लदिगी टेक, लॉरस लैब्स, एलटी फूड्स, निप्पन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और सियाराम सिल्क मिल्स के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

Stock Radar: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस, कौन बनेगा अगला राष्ट्रपति, यह कुछ समय में स्पष्ट हो जाएगा। हालांकि मंगलवार को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के चलते घरेलू मार्केट में काफी उठा-पटक दिखी और दिन के दूसरे हाफ में मार्केट ने शानदार वापसी की। इंट्रा-डे के निचले स्तर से घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडिसेज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में डेढ़ फीसदी से अधिक की तेजी आई और रेड जोन से रिकवर करते हुए ग्रीन जोन में बंद हुए।

निफ्टी 50 मंगलवार को 0.91% फीसदी की बढ़त के साथ 24,213.30 और सेंसेक्स 0.88% फीसदी के उछाल के साथ 79,476.63 पर बंद हुआ था। हालांकि अभी भी रिकॉर्ड हाई से ये 7 फीसदी से अधिक नीचे हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था।

अब आज की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी से ग्रीन ओपनिंग के संकेत मिल रहे हैं यानी कि मार्केट बढ़त के साथ खुल सकता है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे मंगलवार को ही आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें