Get App

अगले हफ्ते इन 9 शेयरों पर रखें नजर, डिविडेंड कमाने का है अच्छा मौका, कई छोटे टुकड़ों में बंट जाएंगे ये शेयर

Stock Split, Dividend: आने वाले हफ्तों में कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं। वहीं कई कंपनियों के एक्स-स्प्लिट होने वाले हैं। ऐसे में अगर आप इन शेयर से डिविडेंड या स्टॉक स्प्लिट का लाभ पाना चाहते हैं, तो आपको इनके शेयरों को रिकॉर्ड डेट से पहले खरीदना होगा। इनमें कोल इंडिया से लेकर हिंदुस्तान यूनिलीवर और प्रीमियर पॉलीफिल्म तक शामिल हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 01, 2024 पर 8:23 PM
अगले हफ्ते इन 9 शेयरों पर रखें नजर, डिविडेंड कमाने का है अच्छा मौका, कई छोटे टुकड़ों में बंट जाएंगे ये शेयर
Dividend Stocks: नुवामा वेल्थ ने हाल ही में 63 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था

Stock Split, Dividend: आने वाले हफ्ते में कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं। वहीं कई कंपनियों के एक्स-स्प्लिट होने वाले हैं। ऐसे में अगर आप इन शेयर से डिविडेंड या स्टॉक स्प्लिट का लाभ पाना चाहते हैं, तो आपको इनके शेयरों को रिकॉर्ड डेट से पहले खरीदना होगा। इनमें कोल इंडिया से लेकर हिंदुस्तान यूनिलीवर और प्रीमियर पॉलीफिल्म तक शामिल हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं-

1. कोलगेट-पामोलिव इंडिया (Colgate-Palmolive India)

कोलगेट-पामोलिव इंडिया ने सितंबर तिमाही के नतीजों के साथ 24 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 4 नवंबर तय की गई है।

2. कोल इंडिया (Coal India)

कोल इंडिया ने अपने तिमाही नतीजों के साथ ही वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹15.75 मूल्य का अपना पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 5 नवंबर तय की गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें