K&R Rail Engineering Share: स्मॉलकैप रेलवे कंपनी केएंडआर रेल इंजीनियरिंग के शेयरों में आज 14 नवंबर को 7 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 6.28 फीसदी की बढ़त के साथ 384.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में फंड जुटाने की घोषणा की है, जिसके बाद इसमें खरीदारी हो रही है। केएंडआर रेल इंजीनियरिंग एक लीडिंग रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो हाई क्वालिटी रेल इन्फ्रॉस्ट्रक्चर का निर्माण करती है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 899 करोड़ रुपये हो गया।
