Get App

Stock Split: रेलवे कंपनी के शेयरों में 7% की तेजी, स्टॉक स्प्लिट की है तैयारी

K&R Rail Engineering 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। इसका मतलब है कि कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले मौजूदा इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में स्प्लिट किया जाएगा स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी की जानी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2024 पर 9:13 PM
Stock Split: रेलवे कंपनी के शेयरों में 7% की तेजी, स्टॉक स्प्लिट की है तैयारी
केएंडआर रेल इंजीनियरिंग के शेयरों में आज 14 नवंबर को 7 फीसदी तक की तेजी देखी गई।

K&R Rail Engineering Share: स्मॉलकैप रेलवे कंपनी केएंडआर रेल इंजीनियरिंग के शेयरों में आज 14 नवंबर को 7 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 6.28 फीसदी की बढ़त के साथ 384.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में फंड जुटाने की घोषणा की है, जिसके बाद इसमें खरीदारी हो रही है। केएंडआर रेल इंजीनियरिंग एक लीडिंग रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो हाई क्वालिटी रेल इन्फ्रॉस्ट्रक्चर का निर्माण करती है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 899 करोड़ रुपये हो गया।

केएंडआर रेल इंजीनियरिंग ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया कि उसने प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 36,66,53,290 रुपये जुटाए हैं। पिछले महीने, इसके बोर्ड ने 96,00,000 ऑप्शनली कनवर्टिबल रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयरों (OCRPS) को इक्विटी में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

स्टॉक स्प्लिट की है तैयारी

केएंडआर रेल इंजीनियरिंग 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। इसका मतलब है कि कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले मौजूदा इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में स्प्लिट किया जाएगा स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी की जानी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें