Get App

June Stocks: जेफरीज के मॉडल पोर्टफोलियो में इन शेयरों को मिली जगह, आपके पोर्टफोलियो में कौन-सा है?

June Stocks: निवेश के लिए मार्केट में कई सारे सेगमेंट हैं तो ऐसे में निवेश को लेकर उलझन होती है कि किसमें अच्छा मुनाफा बनाया जा सकता है। इसे लेकर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने एक मॉडल पोर्टफोलियो तैयार किया है। इसमें सेगमेंटवाइज शेयरों को चुन-चुनकर रखा गया है। चेक करें कि इनमें से आपके पोर्टफोलियो में कौन-सा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 07, 2023 पर 9:59 AM
June Stocks: जेफरीज के मॉडल पोर्टफोलियो में इन शेयरों को मिली जगह, आपके पोर्टफोलियो में कौन-सा है?
जेफरीज (Jefferies) के मुताबिक फाइनेंशियल्स, कंज्यूमर स्टेपल्स, इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज और रियल एस्टेट मुनाफा कमाने का शानदार मौका दे रहे हैं। जेफरीज इन सभी सेगमेंट को लेकर ओवरवेट है। इसमें भी सबसे अधिक भरोसा जेफरीज का फाइनेंशियल्स पर है।

June Stocks: निवेश के लिए मार्केट में कई सारे सेगमेंट हैं तो ऐसे में निवेश को लेकर उलझन होती है कि किसमें अच्छा मुनाफा बनाया जा सकता है। इसे लेकर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) की मानें तो फाइनेंशियल्स, कंज्यूमर स्टेपल्स, इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज और रियल एस्टेट मुनाफा कमाने का शानदार मौका दे रहे हैं। जेफरीज इन सभी सेगमेंट को लेकर ओवरवेट है। इसमें भी सबसे अधिक भरोसा जेफरीज का फाइनेंशियल्स पर है। ब्रोकरेज ने 6 जून को इससे जुड़ी रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक यह आईटी, एनर्जी, टेलीकॉम और कंज्यूमर डिस्क्रेशनेरी को लेकर अंडरवेट है।

इन वित्तीय शेयरों पर ब्रोकरेज ने लगाया दांव

जेफरीज के पोर्टफोलियो में 39.8 प्वाइंट्स के साथ सबसे अधिक दबदबा फाइनेंशियल शेयरों का है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस और चोलमंडलम फाइनेंस इसके टॉप पिक में हैं। फाइनेंशियल शेयरों में जेफरीज को सबसे अधिक भरोसा आईसीआईसीआई बैंक पर है। ब्रोकरेज का मानना है कि यह अपनी मजबूत ग्रोथ, बेहतर एसेट क्वालिटी और हाई RoE को बरकरार रख सकता है। इसके अलावा मेट्रो और मेट्रो के नतीजे इलाकों में अपनी मजबूत स्थिति के दम पर कर्ज की बढ़ती मांग को भुनाने के लिए बेहतर स्थिति में है।

ब्रोकरेज को एक्सिस बैंक पर भी तगड़ा भरोसा है और हाल में इसे अपग्रेड कर टॉप पिक में रख दिया था। एनालिस्ट्स के मुताबिक इसकी फ्रेंचाइजी मजबूत हो रही है और हाई ग्रोथ और स्थाई RoE को लेकर ट्रैक पर है। इसके अलावा सिटीबैंक के भारतीयर रिटेल प्लेटफॉर्म के एक्सिस बैंक में विलय को लेकर भी ब्रोकरेज काफी उत्साहित हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें