June Stocks: निवेश के लिए मार्केट में कई सारे सेगमेंट हैं तो ऐसे में निवेश को लेकर उलझन होती है कि किसमें अच्छा मुनाफा बनाया जा सकता है। इसे लेकर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) की मानें तो फाइनेंशियल्स, कंज्यूमर स्टेपल्स, इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज और रियल एस्टेट मुनाफा कमाने का शानदार मौका दे रहे हैं। जेफरीज इन सभी सेगमेंट को लेकर ओवरवेट है। इसमें भी सबसे अधिक भरोसा जेफरीज का फाइनेंशियल्स पर है। ब्रोकरेज ने 6 जून को इससे जुड़ी रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक यह आईटी, एनर्जी, टेलीकॉम और कंज्यूमर डिस्क्रेशनेरी को लेकर अंडरवेट है।
