Get App

Stock to Buy: 3-4 हफ्ते में इन शेयर से हो सकती है कमाई, मिल सकता है बढ़िया रिटर्न

पिछले हफ्ते की तेजी के बाद आज सोमवार को बाजार में गिरावट देखने को मिली है सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के कारण कई शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई सेंसेक्स में जहां 600 अंकों से ज्यादा की आज गिरावट आई तो वहीं निफ्टी में 160 अंकों की गिरावट देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 11, 2024 पर 4:12 PM
Stock to Buy: 3-4 हफ्ते में इन शेयर से हो सकती है कमाई, मिल सकता है बढ़िया रिटर्न
आने वाले दिनों में इन स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल सकती है।

Share Market: पिछले हफ्ते की तेजी के बाद आज सोमवार को बाजार में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के कारण कई शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स में जहां 600 अंकों से ज्यादा की आज गिरावट आई तो वहीं निफ्टी में 160 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी 50 ने पिछले हफ्ते एक छोटी तेजी वाली कैंडल बनाई और टेक्निकल एनालिस्ट को उम्मीद है कि बेंचमार्क इंडेक्स इस हफ्ते एक दायरे में कारोबार करेगा। इसके साथ ही एक्सपर्ट ने कई स्टॉक्स में तेजी की उम्मीद जताई है, जिनसे आने वाले 3-4 हफ्ते में अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। आइए जानते हैं इनके बारे में

आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स में इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल ने जो शेयर बताए हैं वो इस प्रकार से है...

ITC

उन्होंने ITC को खरीदने की सलाह दी है। इसके 405-415 रुपये की रेंज में खरीदने के साथ ही 451 रुपये का टारगेट दिया गया है। इसके साथ ही स्टॉप लॉस 389 रुपये सुझाया गया है। इसके साथ ही इसमें 9% की तेजी सुझाई गई है। उनका कहना है कि टेक्निकल स्टैंडप्वॉइंट से, आईटीसी के दैनिक चार्ट पर 400-416 रुपये के मूल्य क्षेत्र के भीतर एक तेजी AB=CD पैटर्न का निर्माण हो रहा है। यह क्षेत्र जनवरी 2023 और जुलाई 2023 के बीच मूल्य उतार-चढ़ाव के 0.382 प्रतिशत रिट्रेसमेंट स्तर के साथ भी मेल खाता है। इसके अतिरिक्त, इसने दैनिक रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) संकेतक पर एक जटिल संरचना बनाई, जो 30 के स्तर से नीचे 'डब्ल्यू आकार' जैसा दिखता है, जो संभावित रूप से आकर्षक खरीदारी अवसर का सुझाव देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें