Get App

Stocks to BUY: 24% तक बढ़ सकता है यह सीमेंट शेयर, मॉर्गन स्टैनली ने दिया ₹14,000 का टारगेट, बताए 3 कारण

Stocks to BUY: ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) सीमेंट सेक्टर में अपना पसंदीदा स्टॉक पिक बताया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को "ओवरवेट" की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 13,650 रुपये से बढ़ाकर 14,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह सोमवार के क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले इसमें लगभग 24% की तेजी का अनुमान है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 10:21 AM
Stocks to BUY: 24% तक बढ़ सकता है यह सीमेंट शेयर, मॉर्गन स्टैनली ने दिया ₹14,000 का टारगेट, बताए 3 कारण
Stocks to BUY: मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर सीमेंट सेक्टर में सबसे बेहतर दांव हो सकता है

Stocks to BUY: ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) सीमेंट सेक्टर में अपना पसंदीदा स्टॉक पिक बताया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को "ओवरवेट" की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 13,650 रुपये से बढ़ाकर 14,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह सोमवार के क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले इसमें लगभग 24% की तेजी का अनुमान है।

मॉर्गन स्टैनली ने बताया कि वह मुख्य रूप से तीन कारणों से अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर पर बुलिश है-

1. मजबूत मार्केट शेयर ग्रोथ

मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट ने कैपिसिटी और वॉल्यूम दोनों के स्तर पर मार्केट शेयर हासिल करना जारी रखे हुए है। इनऑर्गेनिक ग्रोथ समेत कंपनी का कैपिसिटी मार्केट शेयर वित्त वर्ष 2022 में 20% था, जो वित्त वर्ष 25 के अंत तक बढ़कर 28 फीसदी हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें