Get App

घरेलू इकोनॉमी पर आधारित स्टॉक लग रहे अच्छे, मेटल और आईटी स्टॉक्स से रहें दूर

कैपिटल और इक्विटी मार्केट का करीब 19 साल का अनुभव रखने वाली शिबानी का कहना है कि अगली 2 तिमाहियों तक खपत से जुड़ी कंपनियों के मांग और अर्निंग को लेकर चुनौतियां देखने को मिल सकती हैं। ऐसे में गैर जरुरी खर्च से जुड़े स्टॉक्स को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। इसमें आईटी कंपनियां भी शामिल हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 07, 2023 पर 9:38 PM
घरेलू इकोनॉमी पर आधारित स्टॉक लग रहे अच्छे, मेटल और आईटी स्टॉक्स से रहें दूर
शिबानी का मानना है कि यूएस फेड के सामने ग्रोथ और महंगाई में संतुलन बनाने की बहुत बड़ी चुनौती है। ऐसे में यूएस फेड के फैसले के बारे में साफ अंदाजा लगाना मुश्किल है

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 08 जून को अपनी नीति दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा। देश में महंगाई का स्तर आरबीआई की निर्धारित सीमा के ऊपरी छोर से नीचे है। ऐसे में दरों में बढ़त की संभावना नहीं नजर आ रही है। इस समय घरेलू इकोनॉमी पर आधारित शेयरों में तेजी की अच्छी संभावना दिख रही है। वहीं आईटी सहित ग्लोबल मार्केट में एक्सपोजर रखने वाले शेयरों की संभावना कमजोर नजर आ रही है। ये बाते मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Kotak Mahindra Asset Management Company)की शिबानी सिरकर कुरियन (Shibani Sircar Kurian) ने कही हैं।

गैर जरुरी खर्च से जुड़े स्टॉक्स को लेकर रहें सावधान

कैपिटल और इक्विटी मार्केट का करीब 19 साल का अनुभव रखने वाली शिबानी का कहना है कि अगली 2 तिमाहियों तक खपत से जुड़ी कंपनियों के मांग और अर्निंग को लेकर चुनौतियां देखने को मिल सकती हैं। ऐसे में गैर जरुरी खर्च ( discretionary spends)से जुड़े स्टॉक्स को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। इसमें आईटी कंपनियां भी शामिल हैं।

यूएस फेड के सामने ग्रोथ और महंगाई में संतुलन बनाने की चुनौती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें