रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 08 जून को अपनी नीति दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा। देश में महंगाई का स्तर आरबीआई की निर्धारित सीमा के ऊपरी छोर से नीचे है। ऐसे में दरों में बढ़त की संभावना नहीं नजर आ रही है। इस समय घरेलू इकोनॉमी पर आधारित शेयरों में तेजी की अच्छी संभावना दिख रही है। वहीं आईटी सहित ग्लोबल मार्केट में एक्सपोजर रखने वाले शेयरों की संभावना कमजोर नजर आ रही है। ये बाते मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Kotak Mahindra Asset Management Company)की शिबानी सिरकर कुरियन (Shibani Sircar Kurian) ने कही हैं।