Buzzing stocks : यूनाइटेड ब्रुअरीज (United Breweries) और फाइव स्टार बिजनेस (Five-Star Business Finance) के शेयरों में आज काफी एक्शन देखने को मिल रहा है। यूनाइटेड ब्रुअरीज के शेयर पर नतीजों के बाद दबाव है। जबकि फाइव स्टार बिजनेस के शेयर में तेजी है। यूनाइटेड ब्रुअरीज का शेयर 53.90 रुपए यानी 2.93 फीसदी की गिरावट के साथ 1787 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का लो 1,755.60 रुपए है। वहीं, फाइव स्टार बिजनेस का शेयर 36.70 रुपए यानी 6.07 फीसदी की तेजी के साथ 642 रुपए के आसपास नजर आ रहा है। आज का इसका दिन का हाई 659.90 रुपए है।
