Get App

Stocks in action : नतीजों के बाद यूनाइटेड ब्रुअरीज 3% टूटा, फाइव स्टार बिजनेस 6% भागा, जानिए क्या रही वजह

Stocks in action : दूसरी तिमाही में यूनाइटेड ब्रुअरीज के स्टैंडअलोन नेट सेल्स में सालाना आधार पर 3 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, इसका ग्रॉस मार्जिन 100bp घटकर 42.8 फीसदी पर रहा है। फाइव स्टार ने सितंबर में पहले कुछ लॉगिन के साथ हाउसिंग लोन प्रोडक्ट लॉन्च किया है। यह उत्पाद 175-200 शाखाओं में उपलब्ध है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 12:25 PM
Stocks in action : नतीजों के बाद यूनाइटेड ब्रुअरीज 3% टूटा, फाइव स्टार बिजनेस 6% भागा, जानिए क्या रही वजह
Stocks in action: फाइव स्टार बिजनेस को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2027 में उसके हाउसिंग लोन सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ होगी

Buzzing stocks : यूनाइटेड ब्रुअरीज (United Breweries) और फाइव स्टार बिजनेस (Five-Star Business Finance) के शेयरों में आज काफी एक्शन देखने को मिल रहा है। यूनाइटेड ब्रुअरीज के शेयर पर नतीजों के बाद दबाव है। जबकि फाइव स्टार बिजनेस के शेयर में तेजी है। यूनाइटेड ब्रुअरीज का शेयर 53.90 रुपए यानी 2.93 फीसदी की गिरावट के साथ 1787 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का लो 1,755.60 रुपए है। वहीं, फाइव स्टार बिजनेस का शेयर 36.70 रुपए यानी 6.07 फीसदी की तेजी के साथ 642 रुपए के आसपास नजर आ रहा है। आज का इसका दिन का हाई 659.90 रुपए है।

यूनाइटेड ब्रुअरीज में गिरावट क्यों?

दूसरी तिमाही में यूनाइटेड ब्रुअरीज के स्टैंडअलोन नेट सेल्स में सालाना आधार पर 3 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, इसका ग्रॉस मार्जिन 100bp घटकर 42.8 फीसदी पर रहा है। हालांकि, इसके 44 फीसदी पर रहने का अनुमान था। मॉनसून की लंबी अवधि से सीजनल डिमांड पर असर पड़ा है। हालांकि, प्रीमियम सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ बरकरार है। प्रीमियम सेगमेंट में 17 फीसदी की सालाना ग्रोथ देखने को मिली है। वैल्यूएशन की बात करें तो ये शेयर FY27 EPS के 61x पर शेयर में ट्रेड कर रहा है।

फाइव स्टार बिजनेस में तेजी क्यों?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें