Get App

Stocks in news: खबरों के दम पर इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, इनसे न चूके नजर

यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 02, 2021 पर 11:45 AM
Stocks in news: खबरों के दम पर इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, इनसे न चूके नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

फोकस में Route Mobile

UAE की टेलीकॉम कंपनी EITC से करार किया है। Smart Messaging Hub से सौल्यूशंस मुहैया कराने का करार किया  है।

फोकस में चीनी शेयर पर फोकस

OMCs करीब 26 करोड़ लीटर एथेनॉल सप्लाई का टेंडर निकाला है। ISMA ने कहा क25 मई को  टेंडर निकाला गया। 1 जून से 30 नवंबर तक एथेनॉल की सप्लाई होनी है।

NMDC पर फोकस

मई में उत्पादन 22 फीसदी बढ़कर 27.9 लाख टन रही है जबकि मई में बिक्री 26फीसदी बढ़कर 33 लाख टन रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें