Get App

बेच दें टाटा ग्रुप का यह शेयर! तिमाही नतीजों के बाद 2% लुढ़का भाव, 18 में से 15 एक्सपर्ट्स ने दी 'बेचने' की सलाह

Tata Elxsi Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 2 प्रतिशत तक लुढ़क गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही (Q2FY26) के नतीजों के बाद देखने को मिली। कंपनी ने अपने नतीजे गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए थे। टाटा एलेक्सी का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 32.5 घटकर 154.82 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 10:54 AM
बेच दें टाटा ग्रुप का यह शेयर! तिमाही नतीजों के बाद 2% लुढ़का भाव, 18 में से 15 एक्सपर्ट्स ने दी 'बेचने' की सलाह
Tata Elxsi Shares: टाटा एलेक्सी के शेयर को कवर करने वाले 18 में से 15 एनालिस्ट्स ने इसे ‘Sell’ रेटिंग दी है

Tata Elxsi Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 2 प्रतिशत तक लुढ़क गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही (Q2FY26) के नतीजों के बाद देखने को मिली। कंपनी ने अपने नतीजे गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए थे। टाटा एलेक्सी का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 32.5 घटकर 154.82 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 229.43 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर करीब 4 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 918.10 करोड़ रुपये रहा।

हालांकि तिमाही आधार पर प्रदर्शन बेहतर रहा। कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू पिछली तिमाही के मुकाबले 2.9 फीसदी बढ़ा। वहीं प्रॉफिट मार्जिन में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी देखी गई। EBIT मार्जिन में भी जून तिमाही की तुलना में 30 बेसिस प्वाइंट की मामूली बढ़ोतरी हुई। कर्मचारियों की संख्या में भी गिरावट आई है। यह पिछले तिमाही से 1.5% और साल-दर-साल आधार पर 6.6% कम रही।

टाटा एलेक्सी के तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने इसके शेयरों को लेकर सतर्क रुख बनाए रखा है और अधिकतर ने स्टॉक पर ‘Sell’ की रेटिंग दोहराई है।

1. एवेडंस (Avendus)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें