Tata Elxsi Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 2 प्रतिशत तक लुढ़क गए। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही (Q2FY26) के नतीजों के बाद देखने को मिली। कंपनी ने अपने नतीजे गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए थे। टाटा एलेक्सी का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 32.5 घटकर 154.82 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 229.43 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर करीब 4 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 918.10 करोड़ रुपये रहा।
