Get App

Stocks in news: खबरों के दम पर आज इन शेयरों में रहेगी हलचल, बनी रहे नजर

ONLINE PHARMACY कंपनी PHARMEASY ने THYOCARE को खरीदने का एलान किया।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 28, 2021 पर 11:11 AM
Stocks in news: खबरों के दम पर आज इन शेयरों में रहेगी हलचल, बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

THYROCARE पर फोकस

ONLINE PHARMACY कंपनी PHARMEASY ने THYOCARE को खरीदने का एलान  किया।  करीब 4500 करोड़ रुपए में 66% हिस्सेदारी खरीदने का करार किया है।  कंपनी1300 प्रति शेयर के भाव पर OPEN OFFER भी लाएगी। कंपनी का शेयर जून महीने में 36 परसेंट से ज्यादा दौड़ा है।


LUPIN पर फोकस

अमेरिका में AIDS की जेनेरिक दवा लॉन्च की है। अमेरिका में दवा का मार्केट साइज  2.1 डॉलर बिलियन है। 

GRANULES INDIA

US FDA ने Chantilly यूनिट को आपत्ति जारी की है। 25 जून को  जांच हुई थी जिसके बाद US FDA से Chantilly यूनिट को 2 आपत्तियां मिली ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें