Get App

Stocks in the news : खबरों के दम पर आज इन शेयरों में रहेगी हलचल, हरगिज न चूके इनसे नजर

Stocks in the news : ट्राई की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस जियो ने जुलाई 2023 के महीने में 39.07 लाख वायरलेस ग्राहक जोड़े हैं, जो पिछले महीने के 22.7 लाख ग्राहकों से काफी ज्यादा है। सरकार के मालिकाना हक वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी इंडिया ने ई-नीलामी के जरिए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, नई दिल्ली में कमर्शियल यूनिटों की बिक्री की घोषणा की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 28, 2023 पर 7:47 AM
Stocks in the news : खबरों के दम पर आज इन शेयरों में रहेगी हलचल, हरगिज न चूके इनसे नजर
Stocks in the news : सरकार के मालिकाना हक वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी इंडिया ने ई-नीलामी के जरिए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, नई दिल्ली में कमर्शियल यूनिटों की बिक्री की घोषणा की है। इसने 27 सितंबर को बिक्री शुरू की और ई-नीलामी इस साल 23 अक्टूबर को होगी

Stocks in the news : यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर। सबसे पहले नजर डाल लेते हैं। सबसे पहले बात करते हैं यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online) की। कॉर्पोरेट ट्रैवल सर्विसेज कंपनी यात्रा ऑनलाइन 28 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर अपने इक्विटी शेयरों को लिस्ट करेगी। इसका इश्यू प्राइस 142 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ शेयरों के आवंटन की तारीख 25 सितंबर तय की गई थी

अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma): अरबिंदो फार्मा की सहायक कंपनी ऑरो वैक्सीन्स ने बच्चों के टीकाकरण में इस्तेमाल होने वाले पेंटावैलेंट वैक्सीन कैंडिडेट के विकास, उत्पादन और मार्केटिंग के लिए हिलमैन लेबोरेटरीज सिंगापुर पीटीई लिमिटेड के साथ एक लाइसेंस करार किया है।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies): डिक्सन टेक्नोलॉजीज की सहायक कंपनी पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने Xiaomi के लिए स्मार्टफोन और दूसरे संबंधित उत्पादों के निर्माण के लिए Xiaomi Technology India के साथ एक समझौता किया है। ये मैन्युफैक्चरिंग उत्तर प्रदेश के नोएडा में पैडगेट की उत्पादन इकाई में होगा।

टाटा पावर कंपनी (Tata Power Company): टाटा पावर की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी (टीपीआरईएल) तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में टीपी सोलर की नई ग्रीनफील्ड 4.3 गीगावॉट सौर सेल और मॉड्यूल बनाने के लिए तमिलनाडु के थूथुकुडी में 41 मेगावाट का कैप्टिव सोलर प्लांट लगाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें