Get App

BEML Shares: सरकारी कंपनी को मिला पहला इंटरनेशनल रेल ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर, 6 महीने में 28% बढ़ा भाव

BEML Shares: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी बीईएमएल लिमिटेड (BEML Ltd) को पहला इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है। BEML ने बताया कि उसने मलेशिया में रेल और मेट्रो सेगमेंट में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी ने शनिवार 9 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे मलेशिया में मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (MRTS) के रेट्रोफिट और रिकंडीशनिंग के लिए यह ऑर्डर दिया गया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 09, 2025 पर 8:30 PM
BEML Shares: सरकारी कंपनी को मिला पहला इंटरनेशनल रेल ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर, 6 महीने में 28% बढ़ा भाव
BEML Shares: 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों में 25.44% की गिरावट आ चुकी है

BEML Shares: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी बीईएमएल लिमिटेड (BEML Ltd) को पहला इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है। BEML ने बताया कि उसने मलेशिया में रेल और मेट्रो सेगमेंट में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी ने शनिवार 9 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे मलेशिया में मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (MRTS) के रेट्रोफिट और रिकंडीशनिंग के लिए यह ऑर्डर दिया गया है। इस ऑर्डर की वैल्यू 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 8.7 करोड़ रुपये है।

BEML के लिए यह ऑर्डर एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इससे वह रेल सेक्टर में अपने इंटरनेशनल विस्तार की दिशा में पहला कदम उठा रही है। यह कॉन्ट्रैक्ट BEML की तकनीकी क्षमता को दिखाता है और आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय रेल और मेट्रो प्रोजेक्ट्स में और अवसरों के लिए कंपनी की पोजिशन को मजबूत करेगा।

इस हफ्ते की शुरुआत में 4 अगस्त को भी BEML ने एक बड़े डिफेंस ऑर्डर की जानकारी दी थी। कंपनी ने बताया कि उसे रक्षा मंत्रालय से हाई मोबिलीट व्हीकल्स (HMV) की सप्लाई के लिए 282 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

BEML Ltd के शेयर शुक्रवार 8 अगस्त को 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 3,858 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 25.05 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इसका मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन फिलहाल 16,070 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें