Get App

STOCKS of the day: आज इन शेयरों पर बाजार की नजर, जनिए इनकी तेजी-मंदी के क्या हैं कारण

STOCKS of the day: इंडिया सीमेंट में अल्ट्राटेक के तरफ से बड़ा निवेश हुआ है। अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट में 23 फीसदी हिस्सा खरीदा है। मार्केट रेगुलेटर सेबी बोर्ड की बैठक आज होने वाली है। इसमें F&O में शेयरों की एंट्री के नियमों में सख्ती का फैसला संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2024 पर 12:29 PM
STOCKS of the day: आज इन शेयरों पर बाजार की नजर, जनिए इनकी तेजी-मंदी के क्या हैं कारण
KEC इंटरनेशनल को T&D & केबल सेगमेंट के लिए 1025 करोड़ रुपे का नया ऑर्डर मिला है

STOCKS of the day: बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ गई है। मंथली एक्सपायरी के दिन नई ऊंचाई के साथ निफ्टी 24000 के दहलीज पर दिख रहा है। बैंक निफ्टी भी नई ऊंचाई पर है। अल्ट्राटेक ने 1880 करोड़ रुपये में इंडिया सीमेंट में 23 फीसदी हिस्सा खरीद लिया है। बाजार को डॉक्टर रेड्डीज की बड़ी डील भी पसंद आई है। आज यह शेयर 2 फीसदी से ज्यादा उछला है।

मार्केट रेगुलेटर सेबी बोर्ड की बैठक आज होने वाली है। इसमें F&O में शेयरों की एंट्री के नियमों में सख्ती का फैसला संभव है। MF की मार्केटिंग कैंपेन में अनरजिस्टर्ड फाइनेंशियल इंफ्लूएंशर पर भी शिकंजा कस सकता है। इस बैठक में डीलिस्टिंग नियमों को आसान बनाने पर भी चर्चा हो सकती है। इस माहौल में आज कुछ शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। आइए इन पर डालते हैं एक नजर।

एक्शन में इंडिया सीमेंट और अल्ट्राटेक

इंडिया सीमेंट में अल्ट्राटेक के तरफ से बड़ा निवेश हुआ है। अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट में 23 फीसदी हिस्सा खरीदा है। बोर्ड ने 7.06 करोड़ शेयर ( 23% हिस्सा ) खरीदने को मंजूरी दी है। 267 रुपए प्रति शेयर के भाव पर शेयर खरीदने को मंजूरी मिली है। सूत्र के मुताबिक इसके लिए अल्ट्राटेक की ओर से ओपन ऑफर आ सकता है। ओपन ऑफर का भाव 267 के ऊपर आ सकता है। इंडिया सीमेंट के प्रोमोटर एम श्रीनिवास ओपन ऑफर में हिस्सा ले सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें