Get App

Stocks of the day : Paytm और Zomato के साथ ही ये शेयर भी आज मचा रहे धमाल, जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल

Paytm share price : केमिकल शेयरों में आज अच्छी खरीदारी दिख रही है। आइसोप्रोपिल अल्कोहल पर एंटी डंपिंग ड्यूटी की सिफारिश से दीपक नाइट्राइट 3 फीसदी चढ़ा है। करीब 6 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील के बाद कल्याण ज्वेलर्स की चमक बढ़ी है। ये शेयर 5 फीसदी से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2024 पर 11:38 AM
Stocks of the day : Paytm और Zomato के साथ ही ये शेयर भी आज मचा रहे धमाल, जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल
Buzzing stock : इंडिगो पर जेफरीज का कहना है कि डेढ़ साल में ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस ने सरप्राइज किया है। हाल के दिनों में सप्लाई में सुधार दिख रहा है। ग्रोथ के नए मौकों के लिहाज से IndiGo ड्राइविंग सीट पर है

Buzzing stocks : बाजार में आज लगातार पांचवे दिन तेजी का मूड है। निफ्टी 24800 के पार दिख रहा है। बैंक निफ्टी करीब 250 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स आज भी आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। जोमैटो और वन97 कम्युनिकेशंस (Paytm) में बड़ी डील हुई है। जोमैटो, पेटीएम का एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस खरीदेगी। यह सौदा 2048 करोड़ रुपए में होगा। इस सौदे के बाद पेटीएम में 2 फीसदी की तेजी है। वहीं, जोमैटो सपाट दिख रहा है।

केमिकल शेयरों में आज अच्छी खरीदारी दिख रही है। आइसोप्रोपिल अल्कोहल पर एंटी डंपिंग ड्यूटी की सिफारिश से दीपक नाइट्राइट 3 फीसदी चढ़ा है। साथ ही UPL, PI, टाटा केमिकल और GNFC में भी 2 से 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जैफरीज और HSBC की बुलिश रिपोर्ट से इंडिगो को भी पंख लग गए हैं। ये शेयर करीब 4 फीसदी की उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। जैफरीज ने इस स्टॉक के लिए 5225 रुपए का टारगेट दिया है।

करीब 6 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील के बाद कल्याण ज्वेलर्स की चमक बढ़ी है। ये शेयर 5 फीसदी से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं एरिस लाइफ में भी ब्लॉक डील के बाद रौनक देखने को मिल रही है।

आइए आज के एक्शन वाले शेयरों पर डालते हैं एक नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें