Stocks of the day : आज बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 25000 की दहलीज तक पहुंच गया है। आज बैंक शेयर दम दिखा रहे हैं। बैंक निफ्टी करीब 600 अंक उछला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। सरकारी बैंकों में आज तूफानी तेजी है। निफ्टी PSU BANK इंडेक्स आज करीब तीन फीसदी उछला है। नतीजों के बाद PNB 6 फीसदी से ज्यादा उछला। साथ ही बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया भी 2 से 4 फीसदी चढ़े हैं।
