Buzzing stocks: बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी का मूड, निफ्टी करीब 150 प्वाइंट की उछाल के साथ 24700 के पार दिख रहा है। आज बैंक निफ्टी में ज्यादा तेजी है। बैंक निफ्टी 600 अंक उछला है। बैंकिंग इंडेक्स में HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक ने जोश भर दिया है। मिडकैप और स्मॉल कैप में रौनक देखने को मिल रही है। UBS की रिपोर्ट के बाद केबल & वायर कंपनी KEI इंडस्ट्रीज और पॉलीकैब में शानदार तेजी देखने को मिल रही है।