Get App

Brokerage Radar: टाटा मोटर्स से लेकर हिंडाल्को तक, इन 7 शेयरों पर आई ब्रोकरेज की रिपोर्ट, अभी नोट कर लें टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 9 जनवरी का कारोबार शुरू होने से पहले कई सेक्टर्स और कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी राय जारी की है। इनमें मण्णापुरम फाइनेंस, टाटा मोटर्स, जाइडस लाइफ, हिंडाल्को और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े स्टॉक शामिल हैं। इनके अलावा ब्रोकरेज ने सीमेंट और टेलीकॉम सेक्टर को लेकर भी अपनी राय जारी की है। इन रिपोर्ट के चलते इन कंपनियों के शेयर आज फोकस में बने हुए हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 10:20 AM
Brokerage Radar: टाटा मोटर्स से लेकर हिंडाल्को तक, इन 7 शेयरों पर आई ब्रोकरेज की रिपोर्ट, अभी नोट कर लें टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: टाटा मोटर्स को नोमुरा ने 990 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 9 जनवरी का कारोबार शुरू होने से पहले कई सेक्टर्स और कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी राय जारी की है। इनमें मण्णापुरम फाइनेंस, टाटा मोटर्स, जाइडस लाइफ, हिंडाल्को और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े स्टॉक शामिल हैं। इनके अलावा ब्रोकरेज ने सीमेंट और टेलीकॉम सेक्टर को लेकर भी अपनी राय जारी की है। इन रिपोर्ट के चलते इन कंपनियों के शेयर आज फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज का इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इन्हें क्या टारगेट प्राइस दिए हैं।

1. मण्णापुरम फाइनेंस (Manappuram Finance)

जेफरीज ने इस शेयर को "होल्ड" की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹190 प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने आशीर्वाद फाइनेंस पर लगाया गया बैन हटा लिया है, जिसे पॉजिटिव माना जा रहा है। हालांकि, MFI (माइक्रोफाइनेंस) पोर्टफोलियो में तनाव के कारण निकट भविष्य में डिस्बर्समेंट धीमा रहने की संभावना है। जेफरीज का कहना है कि बैन हटाने का असर पहले ही कंपनी के शेयर प्राइस में दिख चुका है, जो हाल ही में प्री-बैन स्तर तक लौट आया है। हालांकि, एमएफआई पोर्टफोलियो के तनाव के कारण निकट भविष्य के परिणाम दबाव में रह सकते हैं।

2. टाटा मोटर्स (Tata Motors)

मॉर्गन स्टेनली ने टाटा मोटर्स को "इक्वल-वेट" की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹920 प्रति शेयर रखा है। एनालिस्ट्स के मुताबिक, जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की Q3FY25 की होलसेल वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान से 2% अधिक रही। जेएलआर का EBIT मार्जिन 9.6% रहने की उम्मीद है, जो FY25 के 8.5% गाइडेंस के अनुरूप है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें