Get App

कल्याण ज्वैलर्स से लेकर M&M तक, ये 8 शेयर करा सकते हैं कमाई, अभी नोट कर लें टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 8 जनवरी का कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें कल्याण ज्वेलर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज, जाइडस लाइफ और डॉम्स इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज स्टॉक शामिल है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Jan 08, 2025 पर 10:26 AM
कल्याण ज्वैलर्स से लेकर M&M तक, ये 8 शेयर करा सकते हैं कमाई, अभी नोट कर लें टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: ब्रोकरेज ने इंडियामार्ट इंटरमेश का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,450 रुपये कर दिया है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 8 जनवरी का कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें कल्याण ज्वेलर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज, जाइडस लाइफ और डॉम्स इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज स्टॉक शामिल है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज ने इन शेयरों के लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।

1. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)

बर्नस्टीन ने आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 1,520 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

- 2025 में कंपनी के लिए रिकवरी चक्र शुरू होने की संभावना।

- Jio का ARPU 12% तक बढ़ सकता है, वह भी बिना टैरिफ वृद्धि के।

- रिटेल सेक्टर में EBITDA ग्रोथ दो अंकों में लौटने की उम्मीद।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें