Get App

Brokerage Radar: इन 5 शेयरों में मिल सकता 25% तक रिटर्न, बजट के बाद ब्रोकरेज ने दी 'Buy' रेटिंग

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 3 फरवरी को 5 कंपनियों के शेयर है। इनमें आईटीसी, यूपीएल, फाइव स्टार फाइनेंस और GMR रिपोर्ट्स जैसे स्टॉक्स है। ब्रोकरेज की यह रिपोर्ट बजट 2025 के बाद आया है। इन रिपोर्ट्स के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस दिए हैं

Vikrant singhअपडेटेड Feb 03, 2025 पर 10:18 AM
Brokerage Radar: इन 5 शेयरों में मिल सकता 25% तक रिटर्न, बजट के बाद ब्रोकरेज ने दी 'Buy' रेटिंग
Brokerage Radar: इनवेस्टेक ने UPL का टारगेट प्राइस ₹450 से बढ़ाकर ₹700 प्रति शेयर कर दिया है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 3 फरवरी को 5 कंपनियों के शेयर है। इनमें आईटीसी, यूपीएल, फाइव स्टार फाइनेंस और GMR रिपोर्ट्स जैसे स्टॉक्स है। ब्रोकरेज की यह रिपोर्ट बजट 2025 के बाद आया है। इन रिपोर्ट्स के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस दिए हैं-

1. आईटीसी (ITC)

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 550 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह शनिवार 1 फरवरी के बंद भाव से इस शेयर में करीब 19 फीसदी रिटर्न की संभावना है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि सरकार ने तंबाकू पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया है, जिससे ITC को फायदा होगा। जीएसटी दरें भी मार्च 2026 तक स्थिर रहने की संभावना है, क्योंकि केंद्र सरकार तब तक राज्यों के बकाया निपटाने की प्रक्रिया पूरी करेगी। मांग की परिस्थितियां कुछ हद तक चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन टैक्स में स्थिरता से कंपनी की अर्निंग्स ग्रोथ की संभावनाएं बेहतर हुआ है। साथ ही, इनकम टैक्स में दरों में कटौती से उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा और ITC को इसका लाभ मिल सकता है।

वहीं मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹554 प्रति शेयर रखा है। यह शनिवार के बंद भाव से इस शेयर में करीब 20 फीसदी रिटर्न की संभावना है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि तंबाकू पर टैक्स में बढ़ोतरी की आशंका अब समाप्त हो गई है, जिससे ITC के व्यापार को स्थिरता मिलेगी और कंपनी लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें