सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और उनको मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है वह भी बताते हैं। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने आयशर मोटर्स (EICHER MOTORS ), विप्रो (WIPRO), टेक महिंद्रा (TECH MAHINDRA) और एचसीएल टेक (HCL TECH) पर दांव लगाया है। आयशर मोटर्स पर सिटी ने खरीदारी की राय दी है। जबकि विप्रो और टेक महिंद्रा पर बिकवाली की सलाह दी। जानते हैं इन स्टॉक्स के टारगेट प्राइस-