Get App

Stocks To Buy: शेयर बाजार पर मंदड़िए हावी, लेकिन ये 5 शेयर करा सकते हैं 70% तक की कमाई

Stocks To Buy: शेयर बाजार फर मंदड़िए हावी हैं। हालांकि इस कमजोर बाजार में भी कई शेयर अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न देने का दमखम रखते हैं। यहां हम आपको 5 ऐसे ही शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिनमें ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा स्तर से 29 से 68 फीसदी तक की शानदार तेजी आ सकती है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Feb 24, 2023 पर 4:03 PM
Stocks To Buy: शेयर बाजार पर मंदड़िए हावी, लेकिन ये 5 शेयर करा सकते हैं 70% तक की कमाई
Prestige Estates के शेयरों में ब्रोकर्स को मौजूदा स्तर से 67 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है

Stocks To Buy: भारतीय शेयर बाजार में इस समय मंदड़िए हावी हैं। सेंसेक्स आज लगातार 5वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान यह करीब 2.66% फीसदी नीचे लुढ़क चुका है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के इंडेक्स में तो यह गिरावट और भी बड़ी है। हालांकि एक्सपर्ट की मानें तो इस कमजोर बाजार में भी कई शेयर अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न देने का दमखम रखते हैं। यहां हम आपको 5 ऐसे ही शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिनमें ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा स्तर से 29 फीसदी से लेकर 68 फीसदी तक की शानदार उछाल देखने को मिल सकती है।

इंफीबीम एवेन्यूज (Infibeam Avenues)

यह एक फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी है। दिसंबर तिमाही के दौरान इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 4.5% बढ़कर 414.7 करोड़ रुपये और मुनाफा 43.13% बढ़कर 35.81 करोड़ रुपये रहा था। नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म केआर चोकसी ने एक रिपोर्ट में इस शेयर को 28.00 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 68.17 फीसदी अधिक है।

प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (Prestige Estates Projects)

यह दक्षिण भारत की एक प्रॉपर्टी डेवलेपमेंट कंपनी है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एक रिपोर्ट में बताया कि कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में 9000 करोड़ की प्री-सेल्स दर्ज की है और वित्त वर्ष के अंत तक इस आंकड़े के 12,000 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं वित्त वर्ष 2026 तक इसने 25,000 करोड़ के प्री-सेल्स का अनुमान जताया है। इसे देखते हुए ब्रोकरेज ने इस शेयर को 675.00 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 67.31 फीसदी अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें