Stocks To Buy: भारतीय शेयर बाजार में इस समय मंदड़िए हावी हैं। सेंसेक्स आज लगातार 5वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान यह करीब 2.66% फीसदी नीचे लुढ़क चुका है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के इंडेक्स में तो यह गिरावट और भी बड़ी है। हालांकि एक्सपर्ट की मानें तो इस कमजोर बाजार में भी कई शेयर अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न देने का दमखम रखते हैं। यहां हम आपको 5 ऐसे ही शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिनमें ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा स्तर से 29 फीसदी से लेकर 68 फीसदी तक की शानदार उछाल देखने को मिल सकती है।