Get App

GAIL Shares: 'महंगी गैस' की उम्मीद ने बढ़ाई खरीदारी, इस भाव तक जाएगा शेयर

GAIL Shares: महंगी गैस निवेशकों के पोर्टफोलियो को और मजबूत कर सकती है। ऐसा मानना है वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का जिसने सरकारी गैस कंपनी गेल (GAIL) को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। जानिए कि जेफरीज के इस पॉजिटिव रुझान की वजह क्या है और ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस क्या फिक्स किया है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 9:34 AM
GAIL Shares: 'महंगी गैस' की उम्मीद ने बढ़ाई खरीदारी, इस भाव तक जाएगा शेयर
GAIL Shares: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने सरकारी गैस कंपनी गेल के शेयरों को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है।

GAIL Shares: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने सरकारी गैस कंपनी गेल के शेयरों को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। जेफरीज का कहना है कि यूनीफाइड पाइपलाइन टैरिफ में उम्मीद के मुताबिक उछाल से इसके शेयरों में तेजी आ सकती है। जेफरीज के इस पॉजिटव रुझान पर आज गेल के शेयर भी चमक उठे और बाजार खुलते ही उछल गए। फिलहाल बीएसई पर यह 1.58% की बढ़त के साथ ₹186.85 पर है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 1.77% के उछाल के साथ ₹187.20 तक पहुंच गया था। जेफरीज ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है।

GAIL पर क्यों है Jefferies बुलिश

जेफरीज ने 26 जून के अपने नोट में गेल को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) के बोर्ड की बैठक है जिसमें फाइनल यूनिफाइड टैरिफ ऑर्डर नोटिफाई हो सकता है। गेल ने यूनिफाइड टैरिफ में यूनिफाइड टैरिफ को 33% बढ़ाकर ₹78 प्रति mmbtu मिलियन मीट्रिक ब्रिटिश थर्मल यूनिट) करने की मांग की है। हालांकि जेफरीज का कहना है कि अगर 33% बढ़ोतरी नहीं होती है तो 10% बढ़ोतरी की संभावना बहुत अधिक है। कंपनी खुद अपने यूनिफाइड पाइपलाइन सिस्टम की क्षमता में 6% की गिरावट के चलते टैरिफ में 20% बढ़ोतरी के आसार देख रही है। इस बढ़ोतरी से गेल को कितना फायदा मिलेगा, इसे लेकर जेफरीज का अनुमान है कि 10-20% की बढ़ोतरी से गेल का ट्रांसमिशन EBITDA वित्त वर्ष 2027 में 13% या 26% बढ़ सकता है। रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (RoCE) भी 10% या 12% तक पहुंच सकता है जोकि अभी 8% पर है।

एक साल में कैसी रही GAIL के शेयरों की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें