GAIL Shares: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने सरकारी गैस कंपनी गेल के शेयरों को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। जेफरीज का कहना है कि यूनीफाइड पाइपलाइन टैरिफ में उम्मीद के मुताबिक उछाल से इसके शेयरों में तेजी आ सकती है। जेफरीज के इस पॉजिटव रुझान पर आज गेल के शेयर भी चमक उठे और बाजार खुलते ही उछल गए। फिलहाल बीएसई पर यह 1.58% की बढ़त के साथ ₹186.85 पर है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 1.77% के उछाल के साथ ₹187.20 तक पहुंच गया था। जेफरीज ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है।
