Get App

Stocks to BUY: 21% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 4 AMC स्टॉक्स, एंटीक ब्रोकिंग ने लगाया दांव

Stocks to BUY: ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने चार एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) के शेयरों को कवर करना शुरू किया है। इनमें HDFC AMC, निप्पॉन लाइफ इंडिया AMC, UTI AMC और आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC के शेयर शामिल हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 21 पर्सेंट तक की तेजी आ सकती है। आइए इन चारों शेयरों पर अलग-अलग नजर डालते हैं-

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 11:36 AM
Stocks to BUY: 21% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 4 AMC स्टॉक्स, एंटीक ब्रोकिंग ने लगाया दांव
Stocks to BUY: एंटीक ने HDFC AMC और निप्पॉन लाइफ इंडिया AMC को टॉप पिक्स के रूप में चुना है

Stocks to BUY: ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने चार एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) के शेयरों को कवर करना शुरू किया है। इनमें HDFC AMC, निप्पॉन लाइफ इंडिया AMC, UTI AMC और आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC के शेयर शामिल हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 21 पर्सेंट तक की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि देश की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) को 15% और इक्विटी एसेट एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 20% CAGR की दर से बढ़ोतरी हो सकती है।

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग का इन चारों शेयरों के लिए प्रॉफिट अनुमान को दलाल स्ट्रीट के आम सहमति से 5% से 7% अधिक है। ब्रोकरेज ने इन चारों शेयरों में से HDFC AMC और निप्पॉन लाइफ इंडिया AMC को अपने टॉप पिक्स के रूप में चुना है। आइए इन चारों शेयरों पर अलग-अलग नजर डालते हैं-

1. एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC)

एंटीक ने एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) पर अपनी कवरेज की शुरुआत "Buy" रेटिंग के साथ की है और इसका टारगेट प्राइस 6,000 रुपये रखा है। यह इसके मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस से करीब 17% तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच कंपनी के रेवन्यू और शुद्ध मुनाफे (PAT) में क्रमशः 15% और 16% CAGR की दर से बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ-साथ कंपनी 80% डिविडेंड पेआउट बनाए हुए है, जो इसके प्रीमियम वैल्यूएशन को सही ठहराता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें