Stocks to BUY: ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने चार एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) के शेयरों को कवर करना शुरू किया है। इनमें HDFC AMC, निप्पॉन लाइफ इंडिया AMC, UTI AMC और आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC के शेयर शामिल हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 21 पर्सेंट तक की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि देश की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) को 15% और इक्विटी एसेट एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 20% CAGR की दर से बढ़ोतरी हो सकती है।