Get App

Stocks To BUY: ये 5 शेयर दे सकते हैं 56% तक रिटर्न, तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश

Stocks To BUY: शेयर बाजार में तिमाही नतीजे निवेशकों के लिए नई दिशा तय करते हैं, और इस बार भी कुछ कंपनियों के शानदार प्रदर्शन ने ब्रोकरेज हाउसों का ध्यान खींचा है। जून तिमाही के आंकड़ों के बाद दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों ने ऐसे 5 शेयरों की पहचान की हैं, जो मौजूदा स्तर से 30% से लेकर 56% तक का रिटर्न दे सकते हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 4:54 PM
Stocks To BUY: ये 5 शेयर दे सकते हैं 56% तक रिटर्न, तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश
Stocks To BUY: ICICI सिक्योरिटीज ने ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के शेयरों पर दांव लगाया है

Stocks To BUY: शेयर बाजार में तिमाही नतीजे निवेशकों के लिए नई दिशा तय करते हैं, और इस बार भी कुछ कंपनियों के शानदार प्रदर्शन ने ब्रोकरेज हाउसों का ध्यान खींचा है। जून तिमाही के आंकड़ों के बाद दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों ने ऐसे 5 शेयरों की पहचान की हैं, जो मौजूदा स्तर से 30% से लेकर 56% तक का रिटर्न दे सकते हैं। इनमें ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस, ऑयल इंडिया, एमएम फोर्जिंग्स, डेटा पैटर्न्स और ग्रासीम इंडस्ट्रीज जैसे स्टॉक शामिल हैं। इन कंपनियों के मजबूत फंडामेंटल, सेक्टर में बेहतर ग्रोथ पोटेंशियल और आने वाले समय के ग्रोथ पोटेंशियल को देखते हुए ब्रोकरेज ने इन्हें ‘Buy’ रेटिंग दी है। कुछ कंपनियों ने उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए हैं, तो कुछ में अस्थायी चुनौतियों के बावजूद लंबी अवधि के लिए दमदार संभावनाएं बनी हुई हैं।

1. ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस (Awfis Space Solutions)

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने इस शेयर 891 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 56 फीसदी तक की तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के जून तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं। इसके रेवेन्यू में सालाना आधार पर 30 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो कि उसके अनुमान के मुतबिक है। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2025 से 2027 के बीच इस कंपनी का EBITDA ग्रोथ 33 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

2. ऑयल इंडिया (Oil India)

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने इस शेयर को 581 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। ये इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 45 फीसदी तेजी का अनुमान है। ये भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी है। जून तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा करीब 1,896 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर लगभग सपाट है। वहीं इसका कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.4 फीसदी घटकर 8,749 करोड़ रुपये रहा। ब्रोकरेज ने उसे कंपनी के प्रोडक्शन और वॉल्यूम में आगे इजाफे की उम्मीद है, जिसके चलते उसने शेयर पर 'Buy' रेटिंग बनाए रखी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें