Stocks To Sell: भारतीय शेयर बाजार में तिमाही नतीजों का सीजन जारी है। हर रोज कई कंपनियां अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। इस बीच ब्रोकरेज फर्मों ने कम से कम 5 ऐसे स्टॉक्स की पहचान की है, जिनमें उन्हें मौजूदा स्तर से करीब 57% तक की गिरावट आने का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन कंपनियों के हालिया मार्च तिमाही के नतीजे बाजार के अनुमानों के मुताबिक नहीं रहे हैं, ऐसे में निवेशकों को इन शेयरों को लेकर सतर्क रहना है। इस लिस्ट में भेल (BHEL), कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard), क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण (Creditaccess Grameen), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और टाटा पावर (Tata Power) के शेयर शामिल हैं।