Get App

Stocks to Sell: इन 5 शेयरों में 57% तक आ सकती है गिरावट, ब्रोकरेज ने दी बेचने की चेतावनी, जानें कारण

Stocks To Sell: भारतीय शेयर बाजार में तिमाही नतीजों का सीजन जारी है। हर रोज कई कंपनियां अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। इस बीच ब्रोकरेज फर्मों ने कम से कम 5 ऐसे स्टॉक्स की पहचान की है, जिनमें उन्हें मौजूदा स्तर से करीब 57% तक की गिरावट आने का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन कंपनियों के हालिया मार्च तिमाही के नतीजे बाजार के अनुमानों के मुताबिक नहीं रहे हैं, ऐसे में निवेशकों को इन शेयरों को लेकर सतर्क रहना है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 19, 2025 पर 6:39 PM
Stocks to Sell: इन 5 शेयरों में 57% तक आ सकती है गिरावट, ब्रोकरेज ने दी बेचने की चेतावनी, जानें कारण
Stocks To Sell: कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने BHEL के शेयरों में 54% तक के गिरावट का अनुमान जताया है

Stocks To Sell: भारतीय शेयर बाजार में तिमाही नतीजों का सीजन जारी है। हर रोज कई कंपनियां अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। इस बीच ब्रोकरेज फर्मों ने कम से कम 5 ऐसे स्टॉक्स की पहचान की है, जिनमें उन्हें मौजूदा स्तर से करीब 57% तक की गिरावट आने का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन कंपनियों के हालिया मार्च तिमाही के नतीजे बाजार के अनुमानों के मुताबिक नहीं रहे हैं, ऐसे में निवेशकों को इन शेयरों को लेकर सतर्क रहना है। इस लिस्ट में भेल (BHEL), कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard), क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण (Creditaccess Grameen), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और टाटा पावर (Tata Power) के शेयर शामिल हैं।

1. भेल (BHEL)

इस लिस्ट में सबसे पहला शेयर है BHEL (भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड)। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी की मानें तो यह शेयर अपने मौजूदा स्तर से करीब 54 फीसदी तक गिर सकता है। कोटक ने भेल के शेयरों को बेचने की सलाह दी है और इसके लिए 115 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। जबकि इसके शेयर आज 19 मई को कारोबार के अंत में करीब 244.45 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। कोटक का कहना है कि BHEL का ऑपरेटिंग प्रॉफिट उसके अनुमानों से 8 फीसदी कम रहा। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के पास ऑर्डर बैकलॉग काफी मजबूत है, लेकिन उसे इन ऑर्डर को सही तरीके से लागू करने में समस्या आ रही है, जो उसके लिए चिंता का विषय है। कोटक ने इसे देखते हुए वित्त वर्ष 2026 और 2027 के लिए BHEL के अर्निंग्स अनुमानों में 9% और 3% की कटौती की है।

2. कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard)

ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने इस शेयर में भी मौजूदा स्तर से करीब 57 फीसदी के गिरावट का अनुमान जताया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, कोचिन शिपयार्ड का शेयर 850 रुपये के स्तर तक गोता लगा सकता है। जबकि आज 19 मई को इसका शेयर 1,982 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। बस पिछले 5 दिनों में कंपनी के शेयरों में 27 फीसदी और पिछले एक महीने में 33 फीसदी की तेजी आई है। ब्रोकरेज ने कहा कि कोचिन शिपयार्ड को INS विक्रांत और विक्रमादित्य के रिपेयर का ऑर्डर मिला था, जिसके चलते इस साल उसका प्रदर्शन अच्छा रहा था। लेकिन आगे कंपनी के पास नौसेना से कोई बड़ा ऑर्डर नहीं है, जो उसके लिए चिंता का विषय है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें