Get App

Stocks to Watch: सोमवार को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: सोमवार, 30 जून को 15 प्रमुख कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। Zen Technologies से लेकर NTPC Green, Bharat Forge, और Mazagon Dock तक कई कंपनियों ने नए ऑर्डर, अधिग्रहण और विवादों की जानकारी दी है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 29, 2025 पर 3:18 PM
Stocks to Watch: सोमवार को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Zen Technologies को भारत में अपने लेजर आधारित सैन्य प्रशिक्षण सिस्टम के लिए नया पेटेंट मिला है।

Stocks to Watch: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार, 30 जून को 15 कंपनियों के स्टॉक्स में हलचल दिख सकती है। इन कंपनियों ने नए ऑर्डर और पेटेंट मिलने से लेकर अंतरराष्ट्रीय अधिग्रहण तक का बिजनेस अपडेट दिया है। इसमें खासकर डिफेंस स्टॉक्स शामिल हैं। PSU बैंकों पर नजर रहेगी। आइए जानते हैं कि सोमवार को कौन-से 15 स्टॉक्स निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

Zen Technologies

डिफेंस सेक्टर की प्रमुख कंपनी Zen Technologies ने बताया है कि उसे भारत में अपने लेजर आधारित सैन्य प्रशिक्षण सिस्टम के लिए नया पेटेंट मिला है। यह उसका भारत में 54वां पेटेंट है। पेटेंट 'Single ILU Long Pass Filter' नाम से दर्ज हुआ है, जो मिलिट्री ट्रेनिंग सिस्टम के तकनीकी विकास से जुड़ा है।

NTPC Green Energy

सब समाचार

+ और भी पढ़ें