Get App

Stocks to Watch: गुरुवार को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: गुरुवार, 24 जुलाई को शेयर बाजार में 12 कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन दिख सकता है। इनमें कुछ के दमदार नतीजे आए हैं, कुछ को ऑर्डर या डील्स मिले हैं और कुछ राइट्स इश्यू या अधिग्रहण की खबरों में हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 8:54 PM
Stocks to Watch: गुरुवार को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने Q1 में 15% की सालाना ग्रोथ के साथ शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है।

Stocks to Watch: गुरुवार, 24 जुलाई को शेयर बाजार में 12 कंपनियों के स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल सकती है। इनमें कुछ ने दमदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं, तो कुछ ने बड़े निवेश या डील्स का ऐलान किया है। वहीं कुछ कंपनियों को सरकारी ऑर्डर मिले हैं या वे राइट्स इश्यू लेकर आ रही हैं। जानिए गुरुवार के कारोबारी सत्र में कौन-से 12 स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

Bajaj Housing Finance Ltd

बजाज फाइनेंस की सहायक कंपनी- बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने पहली तिमाही के नतीजे पेश किए। कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम 33.4% बढ़कर ₹887 करोड़ रही, जबकि शुद्ध मुनाफा 21% बढ़कर ₹583 करोड़ पहुंचा। ग्रॉस एनपीए 0.3% और नेट एनपीए 0.13% रहा, जबकि स्टेज 3 एसेट्स के लिए कवरेज 56% है।

Inox Wind

सब समाचार

+ और भी पढ़ें