Get App

Stock to Watch: मंगलवार को इन 11 स्टॉक्स पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stock to Watch: मंगलवार, 8 जुलाई को शेयर बाजार में 11 कंपनियों के स्टॉक्स खास फोकस में रह सकते हैं। Q1 अपडेट, QIP लॉन्च, डील्स और ग्रोथ संकेतों के चलते Titan, Tata Motors, Navin Fluorine जैसे शेयर निवेशकों के रडार पर रहेंगे। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 07, 2025 पर 8:52 PM
Stock to Watch: मंगलवार को इन 11 स्टॉक्स पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने जून 2025 के लिए मजबूत बिजनेस अपडेट जारी किया है।

Stock to Watch: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार, 8 जुलाई को शेयर बाजार में कुछ चुनिंदा स्टॉक्स खास फोकस में रह सकते हैं। इन कंपनियों ने हाल ही में जून तिमाही (Q1 FY26) के लिए मजबूत बिजनेस अपडेट या बड़े कॉरपोरेट डेवलपमेंट्स जारी किए हैं। मजबूत बिक्री आंकड़े, नए प्रोजेक्ट्स, अधिग्रहण की संभावनाएं और ग्रोथ ट्रेंड्स इन स्टॉक्स को निवेशकों के रडार पर ला सकते हैं। जानिए कौन-से शेयरों में मंगलवार को दमदार मूवमेंट दिख सकती है।

Tata Motors

टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स की लग्जरी यूनिट JLR ने जून 2025 में 20% की उत्पादन वृद्धि और 14% की बिक्री ग्रोथ दर्ज की है। जून में कंपनी ने 76,335 यूनिट्स बेचे, जो पिछले साल इसी महीने में 66,800 यूनिट्स थे। निर्यात में भी 1% की मामूली बढ़त के साथ यूनिट्स की संख्या 2,634 रही। सोमवार को टाटा मोटर्स का शेयर 0.08% की गिरावट के साथ ₹688.50 पर बंद हुआ।

Mahindra & Mahindra

सब समाचार

+ और भी पढ़ें