Get App

Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले अडानी एंटरप्राइजेज, सिएट, इरकॉन इंटरनेशनल और अन्य स्टॉक्स

Ceat के निदेशक मंडल ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) आवंटित करके 150 करोड़ रुपये जुटाये हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 20, 2022 पर 8:37 AM
Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले अडानी एंटरप्राइजेज, सिएट, इरकॉन इंटरनेशनल और अन्य स्टॉक्स
जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

 

Advanced Enzyme Technologies

नालंदा इंडिया इक्विटी फंड ने 270.03 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खुले बाजार में लेनदेन के जरिये कंपनी में अतिरिक्त 29,11,630 इक्विटी शेयर (2.6% हिस्सेदारी) खरीदी हालांकि एडवांस्ड वाइटल एंजाइम्स ने 25,73,500 शेयर (2.3% हिस्सेदारी) को 2. 270.04 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेच दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें