Get App

Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले एस्सार शिपिंग, रैमको सीमेंट्स, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस और अन्य स्टॉक्स जिसमें दिखेगा एक्शन

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

Translated By: Sunil Guptaअपडेटेड Sep 29, 2022 पर 9:44 AM
Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले एस्सार शिपिंग, रैमको सीमेंट्स, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस और अन्य स्टॉक्स जिसमें दिखेगा एक्शन
Ramco Cements ने आंध्र प्रदेश के कोलुमिगुंडला में अपना पांचवां सीमेंट प्लांट चालू किया है और इस प्लांट की क्लिंकराइजेशन क्षमता 22.5 लाख टन प्रति वर्ष है

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर एक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Essar Shipping

कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में विपिन जैन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। नियुक्ति 1 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी होगी। रंजीत सिंह ने व्यक्तिगत कारणों से मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद से हटने का निर्णय लिया है।

Genesys International

जेनेसिस इंटरनेशनल ने भारत के प्रमुख शहरों के लिए 3डी मैपिंग क्षमताएं प्रदान करने के लिए बेंटले सिस्टम्स के साथ समझौता किया है। Bentley Systems एक इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग सॉफ्टवेयर कंपनी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें