Get App

Stocks to Watch: पांच लिस्टिंग्स, एक की BSE के बाद अब NSE पर भी होगी एंट्री, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। आज पांच स्टॉक्स की लिस्टिंग्स है। इसके अलावा इंट्रा-डे में ट्राइडेंट (Trident) और पारस डिफेंस (Paras Defence) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 02, 2025 पर 9:10 AM
Stocks to Watch: पांच लिस्टिंग्स, एक की BSE के बाद अब NSE पर भी होगी एंट्री, इन स्टॉक्स पर रखें नजर
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 90.83 प्वाइंट्स यानी 0.11% के उछाल के साथ 83,697.29 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 24.75 प्वाइंट्स यानी 0.10% की बढ़त के साथ 25,541.80 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से सुस्ती के संकेतों के बीच भारतीय मार्केट में भी सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 90.83 प्वाइंट्स यानी 0.11% के उछाल के साथ 83,697.29 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 24.75 प्वाइंट्स यानी 0.10% की बढ़त के साथ 25,541.80 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज पांच स्टॉक्स की लिस्टिंग है, बीएसई पर पहले से लिस्टेड एक स्टॉक की एनएसई पर भी एंट्री होगी और अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

तिमाही कारोबारी अपडेट (प्रोविजनल)

V-Mart Retail Q1 Update

जून तिमाही में वी मार्ट रिटेल का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 12.6% बढ़कर ₹885 करोड़ पर पहुंच गया। सेम-स्टोर-सेल्स ग्रोथ +1% रही। कंपनी ने जून तिमाही में कंपनी ने 15 नए स्टोर खोले और 2 बंद किए और अब इसके 510 स्टोर्स हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें