Get App

Stocks to Watch: फटाफट अपडेट करें वॉचलिस्ट, इंट्रा-डे में ये शेयर मचाएंगे धमाल

Stocks to Watch: लगातार सात कारोबारी दिनों में 8% से अधिक रिकवरी के बाद दो दिनों में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में 1% से अधिक गिरावट आई। एक बार फिर रिकॉर्ड हाई से ये 8.5 फीसदी अधिक नीचे आ गए। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों में तेज हलचल रह सकती है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 7:16 AM
Stocks to Watch: फटाफट अपडेट करें वॉचलिस्ट, इंट्रा-डे में ये शेयर मचाएंगे धमाल
शुक्रवार 25 अप्रैल को दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 588.90 प्वाइंट्स यानी 0.74% टूटकर 79212.53 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.86% यानी 207.35 प्वाइंट्स फिसलकर 24039.35 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: दुनिया के अधिकतर बाजारों में तेजी के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार 25 अप्रैल को दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 588.90 प्वाइंट्स यानी 0.74% टूटकर 79212.53 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.86% यानी 207.35 प्वाइंट्स फिसलकर 24039.35 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

अल्ट्राटेक सीमेंट, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटल गैस, सीएसबी बैंक, हेक्सावेयर, आईडीबीआई बैंक, आईआरएफसी, ओबेरॉय रियल्टी, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, टीवीएस मोटर कंपनी, कैस्ट्रॉल इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, फिनो पेमेंट्स बैंक, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज, इंडीजीन, केफिन टेक्नोलॉजीज, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट और यूको बैंक आज दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के नतीजे पेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें