Get App

₹1.2 लाख करोड़ के शेयर बिकने के लिए तैयार, इन 20 शेयरों में इस महीने मच सकती है बड़ी हलचल

शेयर बाजार के लिए मई का यह महीना बेहद खास रहने वाला है। करीब 20 कंपनियों के लाखों-करोड़ों शेयर इस महीने से शेयर मार्केट में बिक्री के लिए उतरने वाले हैं। इन सभी शेयरों की कुल वैल्यू 14.7 अरब डॉलर यानी करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये है। खास बात ये है कि ये सभी वे शेयर हैं, जिनका अभी हाल के महीनों में ही आईपीओ आया था। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बारे में विस्तार से बताया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 05, 2025 पर 5:47 PM
₹1.2 लाख करोड़ के शेयर बिकने के लिए तैयार, इन 20 शेयरों में इस महीने मच सकती है बड़ी हलचल
IPO lock-in: आगामी 13 मई को Swiggy का छह महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है

शेयर बाजार के लिए मई का यह महीना बेहद खास रहने वाला है। करीब 20 कंपनियों के लाखों-करोड़ों शेयर इस महीने से शेयर मार्केट में बिक्री के लिए उतरने वाले हैं। इन सभी शेयरों की कुल वैल्यू 14.7 अरब डॉलर यानी करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये है। खास बात ये है कि ये सभी वे शेयर हैं, जिनका अभी हाल के महीनों में ही आईपीओ आया था। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बारे में विस्तार से बताया है।

नुवामा ने बताया कि कुल 20 कंपनियों के करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये के शेयर इस महीने से बिक्री के लिए आने वाले हैं। यह वो शेयर हैं जिन पर प्री-आईपीओ लॉक इन था। यानी इन शेयरों को लिस्टिंग के बाद एक खास समय तक बेचने की इजाजत नहीं थी। लेकिन अब मई महीने से इन शेयरों का लॉक-इन हट जाएगा और ये शेयर बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

ब्रोकरेज ने बताया कि अगर हम 28 जुलाई तक की तारीख को ले लें, तो इस दौरान 1 मई से 28 जुलाई के बीच कुल 58 कंपनियों का शेयर लॉक-इन खत्म होने वाला और इनके करीब 26 अरब डॉलर के शेयर ट्रेडिंग के लिए खुल सकते हैं। हालांकि ये जरूरी नहीं है कि जिन शेयरों का लॉक-इन खत्म हो रहा हैं, वे सभी बाजार में तुरंत बिक जाएंगे। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि इनमें से काफी बड़ी संख्या में शेयर कंपनी के प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के पास होते हैं, जो लंबे समय तक होल्ड करने वाले निवेशक माने जाते हैं।

स्विगी पर होगा सबसे अधिक फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें