Most Active Stocks Today: आज बाजार में 1.25% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। बेंचमार्क इंडेक्सेस जोरदार तेजी से कारोबार करते नजर आये। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। सेक्टर के लिहाज से IT शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। आईटी INDEX करीब दो परसेंट चढ़ गया। अमेरिका में मंदी का डर कम होने से इसमें रौनक देखने को मिली। ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। वहीं आज सुप्राजीत इंजीनियरिंग, बोरोसिल, हिंदुस्तान जिंक और ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिला। जानतें इन शेयरों में एक्शन की क्या है वजह-