Get App

सुप्राजीत इंजीनियरिंग, बोरोसिल, हिंदुस्तान जिंक और ओला इलेक्ट्रिक में आज जोरदार एक्शन, जानें क्या है वजह

SUPRAJIT ENGINEERING के शेयर में आज दोपहर के दौरान 12 प्रतिशत से ज्यादा तेजी नजर आई। ये स्टॉक 607 रुपये के स्टॉक पर कारोबार करता नजर आया। कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे अच्छे रहे। Q1 में कंपनी की आय 8% बढ़ी। जबकि EBITDA में 21% का उछाल नजर आया। कंपनी के शेयर में बायबैक को बोर्ड की मंजूरी मिली है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 16, 2024 पर 12:57 PM
सुप्राजीत इंजीनियरिंग, बोरोसिल, हिंदुस्तान जिंक और ओला इलेक्ट्रिक में आज जोरदार एक्शन, जानें क्या है वजह
OLA ELECTRIC के स्टॉक में एचएसबीसी ने खरीदारी की रेटिंग देकर लक्ष्य 140 रुपये प्रति शेयर तय किया है। दोपहर के दौरान स्टॉक में 18 परसेंट से ज्यादा का उछाल दिखा

Most Active Stocks Today: आज बाजार में 1.25% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। बेंचमार्क इंडेक्सेस जोरदार तेजी से कारोबार करते नजर आये। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। सेक्टर के लिहाज से IT शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। आईटी INDEX करीब दो परसेंट चढ़ गया। अमेरिका में मंदी का डर कम होने से इसमें रौनक देखने को मिली। ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। वहीं आज सुप्राजीत इंजीनियरिंग, बोरोसिल, हिंदुस्तान जिंक और ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिला। जानतें इन शेयरों में एक्शन की क्या है वजह-

सुप्राजीत के नतीजे अच्छे रहे हैं। Q1 नतीजों के बाद शेयर में 5% की तेजी देखने को मिली थी। Q1 में कंपनी की आय 8% बढ़ी। जबकि EBITDA में 21% का उछाल नजर आया। कंपनी के शेयर में बायबैक को बोर्ड की मंजूरी मिली है। इसमें 750 रुपये/शेयर पर 15 लाख शेयर बायबैक को बोर्ड की मंजूरी मिली है। आज 12.28 बजे ये स्टॉक 12 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 607 रुपये के स्टॉक पर कारोबार करता नजर आया।

BOROSIL LTD

सब समाचार

+ और भी पढ़ें