Trading guide for Today:सोमवार यानी 24 जनवरी के कारोबार में भारतीय बाजारों में लगातार 5वें दिन गिरावट देखने को मिली। कल के कारोबार में भारतीय बाजारों में दूसरे एशियाई बाजारों की तुलना में ज्यादा बड़ी गिरावट रही। कल के कारोबार में Nifty 468 अंक गिरकर 17,169 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Sensex 1545 अंक गिरकर 57,491 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह Bank Nifty 626 अंक गिरकर 36,947 के स्तर पर बंद हुआ था।