Get App

बाजार में अगले तीन साल में होगी जोरदार कमाई, 5जी, इंफ्रा और डिफेंस सेक्टर के छोटे-मझोले शेयरों पर लगाएं दांव

ग्रीन पोर्टफोलियो के दिवम शर्मा के मुताबिक भारतीय बाजार में नई और रोमांचक कंपनियों के आने, निवेशकों की भागीदारी में बढ़त और सस्ते में मिल रहे तमाम क्वालिटी शेयरों के कारण विस्तार देखने को मिल रहा है। देश के कई दिग्गज निवेशकों ने 23 फरवरी को एक कार्यक्रम में कहा कि उम्मीद है कि भारतीय इक्विटी बाजार में तेजी जारी रहेगी और अगले तीन सालों में ये रिकॉर्ड ऊंचाई को छूएगा और निवेश के पर्याप्त अवसर होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2024 पर 1:21 PM
बाजार में अगले तीन साल में होगी जोरदार कमाई, 5जी, इंफ्रा और डिफेंस सेक्टर के छोटे-मझोले शेयरों पर लगाएं दांव
ग्रीन पोर्टफोलियो के सीईओ और को-फाउंडर दिवम शर्मा ने बाजार में निवेशकों की बढ़ती भागीदारी और सही वैल्यूशन चलते अगले एक से तीन सालों में भारतीय बाजार में जोरदार तेजी की भविष्यवाणी की है

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के फंड मैनेजर चोकलिंगम नारायणन का कहना है कि बाजार में काफी ज्यादा लॉन्ग टर्म वैल्यू है। उन्होंने आगे कहा कि भारत की बैलेंस शीट काफी ठोस स्थिति में हैं। देश कॉर्पोरेट बैलेंस शीट काफी अच्छी स्थिति में है। इसको देखते हुए बाजार में K-आकार की रिकवरी देखने को मिल सकती है। भारत में लगातार ग्रोथ बने रहने के लिए एक अनुकूल माहौल है।

चोकलिंगम ने पीएमएस एआईएफ वर्ल्ड के 5वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में एक पैनल डिस्कशन के दौरान कहा कि कुल मिलाकर इस समय बाजार में बॉटम-अप निवेश (चुनिंदा क्वालिटी शेयरों में निवेश) के काफी अच्छे मौके हैं। इस समय निवेशकों को अपनी जोखिम उठाने की क्षमता और प्रोफाइल को ध्यान में रखते हुए लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करना चाहिए।

बता दें कि बॉटम-अप निवेश रणनीति एक ऐसी निवेश रणनीति है जिसमे व्यक्तिगत स्टॉक का विश्लेषण करने पर फोकस होता है। इसमें मैक्रो इकोनॉमिक स्थितियों और मार्केट के महत्व पर जोर नहीं दिया जाता है। दूसरे शब्दों में कहें तो बॉटम-अप निवेश रणनीति में निवेशक किसी खास कंपनी और उसके फंडामेंटल्स पर फोकस करते हैं। जबकि टॉप डाउन निवेशक इंडस्ट्री और इकोनॉमी पर फोकस करते हैं

पीएमएस एआईएफ वर्ल्ड हाई नेटवर्थ वाले व्यक्तियों और अनिवासी भारतीयों के लिए एक अल्टरनेट फोकस्ड इनवेस्टमेंट और वेल्थ प्लेट फार्म है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें