खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी के मुताबिक सरकार चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य को बढ़ाने पर विचार कर रही है। जल्द ही मंत्रियों के समूह के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा। इस पूरी खबर को बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता असीम मनचंदा ने बताया कि चीनी मैन्युफैक्चरर्स की मांग के चलते अब चीनी की मिठास महंगी पड़ेगी। चीनी का न्यूनतम बिक्री मूल्य बढ़ाने पर विचार जारी है। इस पर सरकार नए शुगर सीजन में फैसला लेगी। चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य को बढ़ाने के लिए जल्द मंत्रियों के समूह से मंजूरी ली जाएगी।
