Get App

Sun Pharma Share Price: सन फार्मा के हलोल प्लांट की नये सिरे से जांच, यूएस एफडीए से मिली 8 आपत्तियां

Sun Pharma Share Price: सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड की गुजरात में हलोल मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी में US FDA ने हाल ही में की गई जांच के बाद इसके लिए आठ आपत्तियां जारी की हैं। कंपनी द्वारा दाखिल की गई नियामक फाइलिंग के अनुसार, US FDA ने 2 जून से 13 जून, 2025 तक हलोल साइट पर गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज (GMP) जांच की थी। जांच के अंत में, आठ आपत्तियों के साथ एक फॉर्म 483 जारी किया गया

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 14, 2025 पर 11:35 AM
Sun Pharma Share Price: सन फार्मा के हलोल प्लांट की नये सिरे से जांच, यूएस एफडीए से मिली 8 आपत्तियां
Sun Pharma के सबसे बड़े मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स में से एक हलोल यूनिट को पहले भी रेगुलेटरी एक्शन का सामना करना पड़ा है। इस प्लांट की अंतिम जांच मई 2022 में हुई थी

Sun Pharma Share Price: सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sun Pharmaceutical Industries Ltd) की गुजरात में हलोल मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी में फिर से जांच हो सकती है। कंपनी की ये फैसिलटी युनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (United States Food and Drug Administration (US FDA) की नए सिरे से जांच के दायरे में आ गई है। US FDA ने हाल ही में की गई जांच के बाद इसके लिए आठ आपत्तियां जारी की हैं। कंपनी द्वारा दाखिल की गई नियामक फाइलिंग के अनुसार, US FDA ने 2 जून से 13 जून, 2025 तक हलोल साइट पर गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज (GMP) जांच की थी। जांच के अंत में, आठ आपत्तियों के साथ एक फॉर्म 483 जारी किया गया, जो संभावित प्रक्रियात्मक या दस्तावेजीकरण चूक को दर्शाता है, जिसके लिए एक सुधारात्मक कार्रवाई की आवश्यकता है।

सन फार्मा (Sun Pharma) के सबसे बड़े मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स में से एक हलोल यूनिट को पहले भी रेगुलेटरी एक्शन का सामना करना पड़ा है। इस प्लांट की अंतिम जांच मई 2022 में की गई थी। US FDA से चेतावनी पत्र प्राप्त करने के बाद यह प्लांट आयात अलर्ट (import alert) के तहत बना हुआ है। इस चेतावनी पत्र ने प्लांट को अमेरिकी बाजार में उत्पादों को भेजने के लिए प्रभावी रूप से प्रतिबंधित कर दिया है।

विदेशी निवेशकों ने 1,264 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, लेकिन घरेलू निवेशकों ने 3,041 करोड़ की खरीदी के साथ बाजार को दिया सहारा

सन फार्मा ने कहा है कि वह आपत्तियों का जवाब देगी और रेगुलेटर द्वारा उठाई गई चिंताओं को दूर करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें