Sun Pharma share : आज सन फार्मा का शेयर बाजार के फोकस में है। सन फार्मा में अभी US FDA की औचक जांच चल रही है। सन फार्मा US FDA के रडार पर आ गया है। सूत्रों के मुताबिक US FDA हलोल प्लांट की औचक जांच कर रहा है। 3 US FDA अधिकारी इस वक्त जांच कर रहे हैं। हलोल प्लांट की पिछली बार मई 2000 में जांच हुई थी। हलोल प्लांट पर अभी वर्निंग लेटर के बाद इंपोर्ट अलर्ट मिला है। कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजों के साथ बयान दिया था कि US FDA की शिकायतें दूर कर दी गई हैं। साथ ही ऑडिट के लिए अपील की गई है।