सन टीवी नेटवर्क के शेयर 25 अगस्त को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 615.85 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि बाद में ये शेयर ऊपर से कुछ हल्का होता दिखा। फिलहाल 3.25 बजे के आसपास ये शेयर 19.60 अंक यानी 3.36 फीसदी की बढ़त के साथ 602 रुपए के ऊपर दिख रहा था। आज का इसका दिन का हाई 615.85 रुपए और दिन का लो 578.30 रुपए रहा। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 9272336 शेयरों का रहा। पिछले दिन 48 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। इन दोनों दिनों में ट्रेडिंग वॉल्यूम मासिक वॉल्यूम औसत 17 लाख से ज्यादा रहा है।