Get App

Sun TV share price : जेलर की सफलता ने लगाए पंख, 52 वीक हाई पर सन टीवी का स्टॉक

Sun TV share price : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि कंपनी द्वारा निर्मित रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' की सफलता से कंपनी को फिल्म वितरण व्यवसाय से ज्यादा आय हो सकती है। जेलर ने भारत में अब 52 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया है। इस फिल्म में 2023 में तमिल उद्योग में सबसे ज्यादा शुरुआती कलेक्शन दर्ज किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 25, 2023 पर 3:51 PM
Sun TV share price : जेलर की सफलता ने लगाए पंख, 52 वीक हाई पर सन टीवी का स्टॉक
Sun TV share price : कंपनी ने 11 अगस्त को 6.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की थी। पिछले 6 महीनों में सन टीवी नेटवर्क के शेयर 43.43 फीसदी भागे हैं

सन टीवी नेटवर्क के शेयर 25 अगस्त को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 615.85 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि बाद में ये शेयर ऊपर से कुछ हल्का होता दिखा। फिलहाल 3.25 बजे के आसपास ये शेयर 19.60 अंक यानी 3.36 फीसदी की बढ़त के साथ 602 रुपए के ऊपर दिख रहा था। आज का इसका दिन का हाई 615.85 रुपए और दिन का लो 578.30 रुपए रहा। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 9272336 शेयरों का रहा। पिछले दिन 48 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। इन दोनों दिनों में ट्रेडिंग वॉल्यूम मासिक वॉल्यूम औसत 17 लाख से ज्यादा रहा है।

विश्लेषकों ने सन टीवी नेटवर्क के लिए 'BUY' की रेटिंग बरकरार रखी है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि कंपनी द्वारा निर्मित रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' की सफलता से कंपनी को फिल्म वितरण व्यवसाय से ज्यादा आय हो सकती है। जेलर ने भारत में अब 52 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया है। इस फिल्म में 2023 में तमिल उद्योग में सबसे अधिक शुरुआती कलेक्शन दर्ज किया है। बुकमाईशो के सीओओ आशीष सक्सेना का कहना है कि 11-15 अगस्त के बीच रजनीकांत अभिनीत इस फिल्म के बारह लाख टिकट बिके हैं।

Daily Voice : इंडस्ट्रियल शेयरों में अभी भी कमाई के मौके, डिफेंस, ऑटो एंसिलरी और केमिकल शेयर भी दिखाएंगे तेजी

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने यह भी बताया कि एनटीओ 3.0 के लागू होने के कारण कीमतों में 5-6 फीसदी की बढ़त हुई है। जिसके चलते पिछले साल की तुलना में कंपनी के सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू में 6 फीसदी की बढ़त हुई है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस स्टॉक के लिए अपना टारगेट प्राइस 550 रुपये से बढ़ाकर 651 रुपये कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें