Sungarner Energies IPO Listing: सोलर इनवर्टर और ऑनलाइन यूपीएस बनाने वाली कंपनी सनगार्नर एनर्जीज (Sungarner Energies) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में तगड़ी एंट्री हुई लेकिन फिर शेयर लुढ़ककर लोअर सर्किट पर आ गए। हालांकि इसके बाद शेयरों ने फिर वापसी की और अपर सर्किट के करीब पहुंचकर बंद हुए। इसके आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे और उनका आरक्षित हिस्सा 192.93 गुना भरा था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 83 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। आज एनएसई एसएमई पर इसकी शुरुआत 250 रुपये पर हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 201 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला।